Jharkhand

फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

अगलगी की तस्वीर

रांची, 25 मई (Udaipur Kiran) । रांची में सदर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फर्नीचर की दुकान में रविवार को अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से लाखों का नुकसान हो गया। इस अगलगी में दुकान में रखे हुए फर्नीचर के लगभग सभी स्टॉक जल कर राख हो गए। आग किन वजह से लगी इसका पता लगाया जा रहा है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

दरअसल, रविवार होने की वजह से दुकान पूरी तरह बंद थी। आसपास कुछ लोग अपने-अपने कामों में लगे थे तभी अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा, थोड़ी ही देर में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, तब जाकर लोगों को पता चला कि दुकान में आग लगी है। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग चारों तरफ फैल गई, आग की लपटें पूरे दुकान को अपनी टपेट में ले चुकी थीं।

आग लगने की सूचना पर सदर थाने की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची, उसके बाद दमकल के कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने लिए दमकलकर्मी मशक्कत कर रहे थे। हालांकि, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। अगलगी में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top