Delhi

सिलेक्ट सिटी मॉल के सिनेमा हाल में लगी आग

Fire accident

नई दिल्ली, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिणी दिल्ली के सिलेक्ट सिटी मॉल, साकेत में बुधवार शाम 5:44 बजे भीषण आग लग गई। मॉल प्रशासन ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दी। आग की सूचना मिलते ही 6 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया।

दमकल विभाग के अनुसार आग सिलेक्ट सिटी मॉल में स्थित पीवीआर ऑडी-3 सिनेमाघर के स्क्रीन में लगी थी। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है और सभी लोग सुरक्षित हैं। आग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना के समय मॉल में ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय पीवीआर स्क्रीन नंबर 3 पर चर्चित फिल्म छावा की स्क्रीनिंग चल रही थी। इस दौरान अचानक से पर्दे पर आग लग गई। सिनेमा हॉल में मूवी देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि सिनेमा हॉल में कई सारे एग्जिट गेट होने के चलते सभी लोग बड़ी आसानी से सिनेमाघर से बाहर निकल गए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top