Jharkhand

बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग, पांच बस जलकर खाक

धू-धूकर जलती बसें व मूकदर्शक लोग

दुमका, 29 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिले के बासुकीनाथ स्थित बस स्टैंड के पीछे खाली मैदान में खड़ी पांच बसें शनिवार को जलकर खाक हो गई। बताया गया कि शाम के करीब मैदान में खड़ी कोच से धुएं के बड़े-बड़े गुब्बारे के साथ आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठते देखी गई। आग का तांडव इस कदर था कि कुछ क्षण में सभी गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई। तेज पछुआ हवा के बीच आग के रौद्र रूप को देखकर वहां खड़ी भीड़ लाचार और बेबस नजर आ रही थी। इतना ही नहीं रह रहकर जलती गाड़ियों के टायर फटने से जोरदार धमाका भी हो रहा था। लाख चाहते हुए भी लोगों की भीड़ आग बुझाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। इसी बीच आगजनी की सूचना मिलते ही जरमुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन अग्निशमन वाहन के तत्काल उपलब्ध नहीं होने के कारण तमाम लोग तमाशबीन बने रहे। इस घटना को लेकर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि पांच बसों के जलने की सूचना मिली है। इसके तहत राजू झा की एक, संजीव झा की दो और मोनू झा के दो बस आगजनी की भेंट चढ़ गई।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top