
भोपाल, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपालमें होशंगाबाद रोड स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। एक बंद इंटीरियर डिजाइन के ऑफिस में आग लग गई थी। दुकान के अंदर धुआं उठते देख आसपास के लोग और दुकानदार मौके पर पहुंचे, तत्काल फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। यह घटना रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर मानसरोवर कांप्लेक्स के पास की है।
जानकारी के अनुसार, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कुछ दूर ही मानसरोवर कॉम्पलेक्स है। यहां गुरुवार सुबह आग लग गई। मानसरोवर कॉम्प्लेक्स व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चुग ने बताया, अलार्म बजते ही दुकानदार भागे और फायर सिस्टम से आग को काबू में किया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंची। कॉम्पलेक्स में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि पहले भी यहां आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं और खासा नुकसान हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
