नई दिल्ली, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्वी जिले के शाहीन बाग मार्केट स्थित बाटा शोरूम में शनिवार सुबह आग लग गई। स्थानीय पुलिस और अग्निशमन के 11 वाहन मौके पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार पूर्वाह्न 11.17 बजे सूचना मिली कि शाहीन बाग मार्केट स्थित बाटा के शोरूम में आग लग गई है। आसपास के स्टेशन से एक-एक कर 11 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिली पर लगी है। बढ़ती आग को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने हाइड्रोलिक मशीन भी मंगवाई।
———-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
