नई दिल्ली, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के विकासपुरी इलाके स्थित गोल्डन एप्पल बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार शुक्रवार शाम करीब चार बजे दमकल कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि विकासपुर इलाके में स्थित गोल्डन एप्पल बैंक्वेट हॉलमें आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार करीब साढे तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
