मुंबई, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मुंबई के अंधेरी पूर्व में घटी आग की घटना में 4 लोग घायल हुए हैं और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।
मुंबई महानगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी पूर्व के शांति नगर स्थित महाकाली गुफा रोड गिरिराज इंडस्ट्रियल के पास न्यू इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गाले में गुरुवार को आग लग गई. दो मंजिला गाले में दोपहर करीब 2 बजे आग लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर फाय़र ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इस बीच स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और बीएमसी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे। आग लगभग 500×1000 वर्ग फीट क्षेत्र में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर पर बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, प्लास्टिक, वाइपर, फर्नीचर, प्लास्टिक शीट, कच्चे माल आदि तक सीमित थी।
दमकलकर्मियों ने देर शाम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में देवेंद्र यादव (30), तुषार हरद (25), प्रकाश इंगोले (30) और संध्या फराडे (34) घायल हो गए। उन्हें नजदीकी ट्रामा केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
