मुंबई, 26 मई (Udaipur Kiran) । अंधेरी पूर्व में स्थित चकाला के ज्योति होटल में सोमवार सुबह आग लग से अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने होटल में लगी आग पर काबू पा लिया है। इस समय मौके पर कुलिंग का काम जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार ज्योति होटल की छठवी मंजिल पर अचानक आग लग गई थी, जो कुछ ही देर में पूरी इमारत में फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और होटल में फंसे 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद होटल में लगी आग को बुझा दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
