HimachalPradesh

कालीबाड़ी ग्रैंड होटल के पास बालन की लकडिय़ों के ढेर में लगी आग

शिमला, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शहर के कालीबाड़ी ग्रैंड होटल के पास सडक़ के साथ नीचे बालन की लकडिय़ों के ढेर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मालरोड़ दमकल केंद्र से टीम वाहन लेकर मौके पर पहुंची और आग पर तुरंत काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। दमकल केंद्र मालरोड़ को 3.15 बजे सूचना मिली कि यहां पर लकड़ी के ढेर में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया। हालांकि इसमें जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है अपितु 500 रुपए का नुकसान आंका गया है, जबकि 50 लाख की संपत्ति को बचा लिया गया है। यदि आग फैल जाती तो बड़ा नुकसान घटित हो सकता था। आग लगने का करण किसी राहगीर द्वारा माचिस की तीली या बीड़ी आदि फेंकना माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top