RAJASTHAN

चलती कार में लगी आग, ब्रेक फेल, दूल्हे समेत पांच जनों ने कूदकर बचाई जान

कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

जयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिंवार मोड़ के निकट सिरसी रोड के निमेड़ा में चलती कार में आग गई। कार सवार पांंच जनों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर बिंदायका फायर स्टेशन से एक दमकल व बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास किए गए। इस कार में दूल्हा भी सवार था। जिसने भी कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिस के अनुसार कार में पांच जने धानक्या से निमेड़ा एक शादी समारोह में जा रहे थे। कार में दूल्हा भी बैठा था। इसी दौरान निमेड़ा बस स्टैंड के पास कार के बोनट में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए और उसे साइड में किया। इसके बाद तुरंत कार का दरवाजा खोलकर बाहर कूद गया। तेज आग लगने पर कार में सवार अन्य लोग भी कार से भाग छूटे। कार का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया।

रिंग सेरेमनी का था आज प्रोग्राम, रास्ते में जाते समय लगी आग

दूल्हा अशोक छेड़वाल मुंडिया रामसर के रहने वाले हैं। कार में दूल्हा के मामा हनुमान सहाय व रिश्तेदार सवार थे। वे मंगलवार दोपहर कार से निमेड़ा में कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी करीब सवा बजे कार में आग लग गई। शादी एक मार्च को होगी। आग लगने का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लग सकती है। मंगलवार को रिंग सेरेमनी व भात का प्रोग्राम था। दूल्हा अपने घर से निमेड़ा में मैरिज स्थल जा रहा था। तभी रास्ते में 1.15 बजे कार में आग गई। कार में सवार पांच जनों ने कार से निकलकर अपनी जान बचाई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top