Delhi

ईस्ट ऑफ कैलाश के एक मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक मकान में गुरुवार देर रात आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना में दमकलकर्मियों ने तीन लोगों को दूसरी मंजिल से रेस्क्यू किया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार बीती देर रात दमकल कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर तीन दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुछ देर बाद छह और गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। दमकल के अनुसार आग तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर लगी थी। इस बीच आसपास के लोगों ने बताया कि दूसरी मंजिल पर कुछ लोग फंसे हुए हैं। ऊपर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। बढ़ती आग व धुंए के कारण मकान में घुसना संभव नहीं था, ऐसे में दमकल कर्मियों ने टीटीएल लैडर गाड़ी की सहयता से दूसरी मंजिल पर फंसे तीन लोगों को रेस्क्यू किया। दूसरी मंजिल से बचाए गए लोगों की पहचान वंदना (53), पार्थिव (26) और माधव (15) के रूप में हुई है। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल स्थानीय पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top