RAJASTHAN

कारों से भरे कंटेनर में लगी आग, जलकर राख

कंटेनर-ट्रेलर में आग लगने के बाद कंटेनर में रखी लाखों रुपए की कारें जल गई।

पाली, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । थाना क्षेत्र के सिंदरू के निकट रविवार को कारों से भरे एक कंटेनर की ट्रेलर से टक्कर हो गई। इससे कंटेनर और ट्रेलर में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन जल गए। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया लेकिन तब तक दोनों वाहन जल गए। कंटेनर में रखी आठ कारें भी जलकर खाक हो गई।

सांडेराव थानाप्रभारी गीता सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिंदरू के निकट दोपहर में हाईवे पर कारों से भरा कंटेनर गिट्टी से भरे ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया।

आग पर काबू पाने के लिए तखतगढ़, सुमेरपुर, फालना, रानी से अग्निशमन वाहन मंगवाए। आग पर काबू पाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारू किया। हादसे के चलते करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा। कंटेनर सिरोही से पाली की तरफ जा रहा था। वहीं ट्रेलर पाली से सुमेरपुर की तरफ जा रहा था जिसमें गिट्टी भरी हुई थी।

हादसे के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर भी घबरा गए। एक कंटेनर का ड्राइवर भी घायल हो गया। उसने कूदकर अपनी जान बचाई। सांडेराव हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर सीओ सुमेरपुर जितेंद्रसिंह भी मौके पर पहुंचे।

कंटेनर में आठ नई कारें थी। जो इस हादसे में जलकर नष्ट हो गई। जिनकी कीमत लाखों रुपयों में बताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top