-ड्राइवर ने कैंटर से कूदकर बचाई जान
गुरुग्राम, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यहां गुरुग्राम-फर्रुखनगर रोड पर सुल्तानपुर झील के सामने शनिवार सुबह सीमेंट से भरे एक कैंटर में अचानक आग लग गई। हादसे में कैंटर पूरी तरह जल गया। ड्राइवर ने समय रहते कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कैंटर के ड्राइवर जगदीश ने बताया कि वह गुरुग्राम से सीमेंट भरकर फर्रुखनगर की ओर जा रहा था। शनिवार अल सुबह करीब 4 बजे कैंटर के बोनट से धुआं निकलने लगा। शुरुआत में ड्राइवर ने इसे मामूली तकनीकी खराबी समझा और चलता रहा। जब धुआं अधिक निकलने लगा तो उसे कैंटर को किनारे करके रोक दिया। कैंटर रुकते ही बोनट से आग की लपटें निकलने लगीं। उसने तुरंत कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरे कैंटर को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनट में पूरे कैंटर में आग फैल गई। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सेक्टर-37 दमकल विभाग से आग बुझाने के लिए गाडिय़ां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल गया। सीमेंट से भरे होने के कारण आग को बुझाने में काफी अधिक प्रयास किए गए। आग बुझने के बाद ट्रक का केवल ढांचा ही बचा था। सारा सामान नष्ट हो चुका था।
फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर कैंटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है।चालक जगदीश का बयान दर्ज किया है। उसने बताया कि ट्रक की नियमित सर्विसिंग की जाती थी। ट्रक मालिक से भी संपर्क साधा गया है, ताकि वाहन के रख-रखाव और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा सके।
(Udaipur Kiran)
