ऊना, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विकास खंड अंब के तहत नंदपुर में अग्नि के तांडव ने एकसाथ प्रवासी मजदूरों की 57 खड़पोश झुग्गियों को मिट्टी में मिला दिया। उक्त आगजनी की घटना से प्रवासियों का करीब 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। अग्निकांड के सभी पीड़ित प्रवासी श्रमिक जिला बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को फौरी राहत जारी की है। सोमवार दोपहर हुए उक्त अग्निकांड की सूचना मिलने पर फायर चौकी अम्ब से पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर स्टेशन ऊना से दमकल गाड़ी भी मंगवानी पड़ी और लम्बे समय तक दमकल कर्मी स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझाने में जुटे रहे। इस घटना में प्रवासी श्रमिकों का सब कुछ जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड के दौरान एक एल .पी.जी. का सिलिंडर फट गया गनीमत यह रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो जाती फायर चौकी अम्ब के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दमकल कर्मियों ने जान हथेली पर रखते हुए अन्य दो एल.पी.जी. सिलिंडर सुरक्षित निकाल लिए और दोनों सिलिंडरों को पानी में फैंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रवासियों द्वारा झुग्गियों में रखे लाखों रुपए ,बर्तन कपड़े ब खाने पीने का सामान राख में बदल गया है।इस अग्निकांड के दौरान आग बुझाने के लिए लगभग 22 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल हुआ है। उधर बताया जा रहा है कि जिस बक्त आग लगी उस समय झुग्गी झोपड़ीयों में कोई नहीं था, बच्चे स्कूल गए थे और प्रवासी श्रमिक दिहाड़ी आदि लगाने गए हुए थे। पता चलते ही श्रमिक अपने घरों की तरफ भागे लेकिन तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो चुका था। सूत्रों के अनुसार निजी मालिक ने प्रवासी श्रमिकों को झुग्गी झोपड़ीयां बनाने के लिए अपनी जमीन किराए पर दे रखी थी।
स्थानीय पंचायत प्रधान श्रवण कुमार का कहना है कि घटना स्थल के पास कुछ दुकानों के पीछे लगे हुए ए.सी.यूनिट भी जल गए हैं। उधर प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने पीड़ित प्रवासी श्रमिकों को फौरी राहत के तौर पर राशन वितरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
