Chhattisgarh

कोरबा के कोयला खदान में पिछले एक सप्ताह से जल रही आग 

कोरबा में SECL कुसमुंडा परियोजना खदान में एक सप्ताह से जल रही आग

कोरबा, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साउथ ईस्ट कोल लिमिटेड (SECL) की कुसमुंडा परियोजना खदान के 29 नंबर कोल स्टॉक में पिछले एक सप्ताह से कोयले के ढेर में आग लगी हुई है। आग यहां मौजूद कोयले का चूरा और अच्छे किस्म के कोयले के ढेर में लगी है , जिसे बुझाने पर भी नहीं बुझ रही है।

आग बुझाने के फेर में कई टैंकर पानी यहां खपाए जा रहे हैं और आग बुझाने के दौरान धुएं का उड़ता गुबार भी नजर आता है। कड़ाके की ठंड में जब ओस की बूंदे भी कोयले की परतों पर चढ़ रही हैं, तब भी यह आग बुझ नहीं पा रही है।

इस मामले में एसईसीएल के अधिकारियों ने आज मंगलवार काे बताया कि आग को बुझाने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है, लेकिन आग को पूरी तरह से बुझाने में समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि आग के कारण कोयले की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, लेकिन इसका असर खदान के उत्पादन पर नहीं पड़ेगा।

आग के कारण आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के कारण उनके घरों में धुआं और कोयले की गंध आ रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top