Jammu & Kashmir

दक्षिण कश्मीर के त्राल जंगल में लग गई आग

पुलवामा, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के त्राल के पिंगलिश इलाके में रविवार देर शाम को जंगल में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बड़े पैमाने पर आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया गया।

वन प्रभाग शोपियां के वन्यजीव वार्डन सुहैल अहमद ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वन्यजीव विभाग सामाजिक वानिकी वन विभाग, एनडीआरएफ और सीआरपीएफ कर्मियों की संयुक्त टीमों को तैनात किया गया था। अहमद ने कहा कि आग पर 95 प्रतिशत काबू पा लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top