Uttar Pradesh

विद्युत विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली आपूर्ति बाधित

आग

जालौन, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । उरई मुख्यालय के कोंच रोड स्थित मैकेनिक नगर गेट पर मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। यह घटना विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही का परिणाम मानी जा रही है। आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया।

बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इस आग के कारण आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। ट्रांसफार्मर की नियमित देखरेख न होने और समय पर आवश्यक मरम्मत कार्य न किए जाने के चलते ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं। कई बार शिकायतें करने के बावजूद विद्युत विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता, जिससे लोगों की जान-माल को खतरा बना रहता है।

इस गंभीर घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी जालौन से अपील की है कि वे इस मामले का संज्ञान लें और विद्युत विभाग की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करें। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top