जम्मू, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले के सरकारी उप-जिला अस्पताल मेंढर में शनिवार को आग लग गई। आग की इस घटना में सबसे ज्यादा प्रभावित रिकॉर्ड रूम और फिर डिस्पेंसरी हुए है।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह उप-जिला अस्पताल मेंढर की पुरानी इमारत के एक कमरे से आग लग गई। जल्द ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश करने लगीं। बीएमओ मेंढर डॉ. अशफाक अहमद ने बताया कि इस इमारत में छह कामकाजी खंड हैं, आग के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित खंड रिकॉर्ड रूम और फिर डिस्पेंसरी है। उन्होंने कहा कि हालांकि अन्य खंडों को दमकल कर्मियों ने बचा लिया है जो पुलिस और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता