Jharkhand

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के किचन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

आग फाइल फाेटाे

लोहरदगा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू के किचन में गुरुवार काे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। विद्यालय की कर्मियों तथा छात्राओं ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया लेकिन किचन में रखा तैयार खाना को नुकसान पहुंचा।

जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दिया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुड़ू के किचन में आग लगी से एक बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय परिसर के रसोई घर में गुरुवार को छात्राओं तथा कर्मियों के लिए सुबह नाश्ते के लिए रसोइया तथा अन्य महिला कर्मी खाना बना रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया। आग पकड़ने के बाद विद्यालय के आवासीय परिसर में हड़कंप मच गया।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू में चार सौ 80 छात्राओं तथा लगभग बीस कर्मी कार्य करते हैं व आवासीय परिसर में रहते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top