दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
कोलकाता, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । शनिवार को सियालदह स्टेशन के पास स्थित फूड कोर्ट में आग लगने की घटना ने स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। आग की चपेट में आने से फूड कोर्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, आग शनिवार दोपहर करीब चार बजे सियालदह स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में स्थित फूड कोर्ट में लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा फूड कोर्ट इसकी चपेट में आ गया। आग से उठता काला धुआं पूरे स्टेशन परिसर में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
दमकल ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फायर बॉल के माध्यम से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका।
दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि फूड कोर्ट के एक रोल काउंटर (जहां अंडे और चिकन रोल तैयार किए जाते थे) से आग भड़की थी।
आग में फूड कोर्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इसके अलावा आसपास के कुछ अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। फूड कोर्ट के कर्मचारी आग से सामान बचाने की कोशिश में जुटे रहे और खाना, पैकेट तथा अन्य सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित किया।
फूड कोर्ट के पास ही ऑटो और टैक्सी स्टैंड के साथ मेट्रो स्टेशन भी स्थित है। इसके अलावा, बीआर सिंह अस्पताल भी थोड़ी ही दूरी पर है। ऐसे में इस क्षेत्र में हमेशा लोगों की भारी भीड़ रहती है। घटना के समय वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर