HimachalPradesh

नाहन के सुरेंद्रा क्लब भवन में लगी आग 

नाहन, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन को उसकी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है। इनमें से एक प्रमुख भवन है सुरेंद्रा क्लब, जिसे तत्कालीन महाराजा ने बनवाया था और जो अब जिला प्रशासन के अधीन है। आज इस ऐतिहासिक भवन में अचानक आग लगने की घटना सामने आई।

सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया जिसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इस मामले की जांच जारी है।

अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आग की वजह से किसी प्रकार का बड़ा नुकसान होने से बचाया। विभाग ने बताया कि आग की घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top