कछार (असम), 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिलचर शहर में लगी आग में दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानें और एक राजनीतिक पार्टी का कार्यालय जलकर राख हो गया। कई दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अस्पताल रोड पर लगी आग नंदिनी एंटरप्राइज से लगी।
कारोबारी कर्मचारियों को कुछ समझ में आने से पहले ही आग पूरी दुकान में फैल गई। देखते ही देखते आग पास की एक फार्मेसी तक फैल गई। कई जगहों से पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
करीब 1000 वर्ग फीट के क्षेत्र में लगी इस आग से इलाके में हड़कंप मच गया। आग पर अब काबू पा लिया गया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग से कई लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश