नैनीताल, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में रविवार आग लग गई। इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे के आसपास सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कक्षों में आग लगी। इसकी सूचना मिलने पर अग्निशमन बल को दी गई। सूचना पर नैनीताल से अग्निशमन बलों की दो गाड़ियां विद्यालय की ओर रवाना हुईं। हालांकि विद्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार आग हाल में लगाये गये सोलर पैनलों में किसी तरह की तकनीकी खराबी के कारण लगी।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय में इन दिनों अवकाश चल रहा है। वैसे भी रविवार का दिन होने के कारण कार्यालय कर्मी भी इस दौरान विद्यालय में उपस्थित नहीं थे।
अग्निशमन विभाग के अनुसार आग सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कक्षा कक्ष में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिसे अन्य कक्षों तक पहुंचने से पहले बुझा लिया गया। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय, भोपाल सिंह, रमेश चंद्र, मो. उमर, रवि चंद्र व किशोर सिंह आदि कर्मी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी