रायबरेली, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के नामचीन होटल ओम क्लार्क में शुक्रवार को आग लग गई। दमकल कर्मियाें ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से होटल में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद शहर के इस सबसे बड़े होटल की व्यवस्था सवालों के घेरे में है।
शहर में नामचीन होटल ओम क्लार्क है, जिसमें शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। होटल में कई परिवार ठहरे हुए थे। घटना का समय अधिकांश लोग नींद में थे। आग की लपटें देखकर सभी बाहर की ओर भागने लगे। किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ शहर कोतवाल राजेश सिंह पहुंच गए। दमकलकर्मियों को आग पर काबू करने के लिए घण्टों मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकलकर्मियों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू कर लिया गया नहीं तो आग अगल-बगल के शोरूम तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
गौरतलब है कि इसी इमारत में ज्वेलर्स शो रूम और बगल में बाइक एजेंसी भी है। आग को काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। अग्नि शमन अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि सुबह होटल के किचन से आग भड़क उठी और कई जगह फ़ैल गई, हालांकि इसे काबू कर लिया गया है और जनहानि नहीं है। आग का कारण पता नही चल पाया है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे