जबलपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के ओमती थाना अंतर्गत करमचंद चौक स्थित टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स के नाम से मशहूर बहुमंजिला कमर्शियल इमारत में रविवार दाेपहर काे भीषण आग लग गयी। विकराल रूप से लगी आग को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। आग किन परिस्थितियों में लगी और कैसे बढ़ गई इसकी अभी जांच की जा रही है। क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है एवं लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इसके साथ ही आसपास की दुकानों को भी खाली कराया जा रहा है।
आग लगने के बाद आसपास के दुकान संचालक दुकान छोड़कर किसी तरह सीढियों से बाहर की ओर भागे। प्रशासन पूरे अमले के साथ पहुंच चुका है। इस बिल्डिंग में 200 से 250 दुकानें हैं। आग और धुआं के बीच महिला सहित 3 लोगों को टीम ने रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित बाहर निकाला है। भीषण आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने दोनों ओर से मार्ग बंद किया, तब मौके पर सफल रेस्क्यू हो सका। जानकारी के मुताबिक टीबड़े मार्केट में मैडम कलेक्शन के नाम से कपड़े का कारोबार होता है। मैडम कलेक्शन के संचालक का नाम रम्मू बलेचा बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक दमकल टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक