हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के सेक्टर 9-11 के पास मॉडल
टाउन एक्सटेंशन में एक मकान में आग लग गई। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। आग की लपटें
दूसरी मंजिल से गली की तरफ बाहर आने लगी तो पड़ोसियों ने मकान मालकिन को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में कमरे
में लगी आग पर काबू पाया। तब तक कमरे में रखा सारा सामान जल गया था।
मॉडल टाउन एक्सटेंशन के रहने वाली उषा ने बताया कि वह डाबड़ा
चौक के पास एक प्राइवेट अस्पताल में नाैकरी करती है। वह शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे
ड्यूटी पर अस्पताल में आई थी। उसने बताया कि दीपावली के अवसर पर उसने घर में पूजा पाठ
की थी। इस दौरान माता लक्ष्मी की जोत जलाई थी। इसके बाद वह अपनी ड्यूटी पर आ गई। महिला
ने बताया कि इस दौरान पड़ोसियों ने फोन करके घर में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंच
कर देखा तो मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में आग लगी हुई थी। फिलहाल कैमरे में रखा डबल
बेड, ड्रेसिंग टेबल, चार कुर्सी बड़ी अलमारी, टेबल, गद्दे, कपड़े अन्य कीमती सामान
जलकर राख हो गया। आग से लगभग तीन लाख के नुकसान की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर