फरीदाबाद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सेक्टर 21सी में बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंजर में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिससे एक्सचेंजर में रखी सभी मशीनें जलकर खाक हो गई है। वहीं घटना के समय सभी कर्मचारी लंच ब्रेक पर बाहर गए हुए थे। जानकारी अनुसार आग करीब दोपहर 2:40 बजे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक्सचेंजर में शॉर्ट सर्किट से लगी। जिसका धुआं फस्र्ट फ्लोर तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन एक्सचेंजर में रखी सभी मशीनें जल गई हैं। घटना के वक्त वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, क्योंकि सभी लंच ब्रेक पर बाहर गए हुए थे। पुलिस और बीएसएनएल के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर