होजाई (असम), 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । होजाई जिले के डबका इलाके में चलते वाहन में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया की पुआल से लदा टाटा मोबाइल वाहन (एएस-02बीसी-9462) बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से वाहन में लदे पुआल में आग लग गयी। चालक ने बड़े सूझबूझ के साथ आग लगे वाहन को नदी में उतार दिया। जिसके बाद आग को बुझा लिया गया।
चालक और खलासी इस घटना में बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना के संबंध में पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी