RAJASTHAN

कबाड़ गोदाम में लगी आग, आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने पाया आग पर काबू

कबाड़ गोदाम में लगी आग, आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने पाया आग पर काबू

जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुर्जर की थड़ी के पास शुक्रवार शाम को एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर 22 गोदाम और मानसरोवर से आधा दर्जन से अधिक दमकलें मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से लाखों रुपए का कबाड़ जलकर स्वाहा हो गया।

पुलिस के अनुसार नरेंद्र नगर स्वेज फार्म द्रव्यवती नदी के नजदीक एक कबाड़ के गोदाम में करीब सात बजे आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग की लपटों को देखकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। आग की इत्तला पर बाइस गोदाम और मानसरोवर से करीब 8 दमकल मौके पर पहुंची और दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें करीब एक किमी दूर से नजर आ रही थी। आग से कबाड़ के गोदाम में रह-रहकर धमाके हो रहे थे। आग बुझाने के लिए दमकलों को कई चक्कर काटने पड़े।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top