चिरांग (असम), 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चिरांग जिले के बसुगांव थानांतर्गत 2 नंबर पखरीगुरी टिलापार इलाके में सोमवार की सुबह एक चलती गाड़ी में आग लगने की घटना हुई। यह घटना एएस 26 एसी 1979 नंबर की टाटा एसी गाड़ी में हुई, जो सूखी घास (खेर) लेकर जा रही थी।
चलती गाड़ी में आग लगने से स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, गाड़ी के इंजन में आग लगने के बाद आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
हालांकि, चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर बसुगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश