धमतरी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेत भरकर रायपुर जा रहे एक तेज रफ्तार हाईवा में धुआं उड़ने के बाद ब्लास्ट होने से आग लग गई। चालक-परिचालक ने हाईवा से कूदकर अपनी जान बचाई। लोगों ने आग बुझाने कोशिश की, इसके बाद भी हाईवा 40 प्रतिशत जल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक हाईवा 11 जुलाई की सुबह रेत भरकर रायपुर जा रहा था, तभी मेघा-मंदरौद के एक राईसमिल के पास हाईवा में अचानक धुआ उड़ा। चालक-परिचालक कूदकर अपनी जान बचाई। धुआं उड़ता देख हाईवा को चालक देखने लगा और बोनेट में अचानक ब्लास्ट हो गया। इससे आगजनी बढ़ गई। आसपास के लोगों ने खेतों में चल रहे सिंचाई बोर पंपों के पानी से हाईवा को बचाने कोशिश की। वहीं मौके पर कुरूद पुलिस भी पहुंच गई, तब तक हाईवा 40 प्रतिशत जल चुका था। हाईवा चालक संतोष दीवान व परिचालक आगजनी की इस घटना में बाल-बाल बचे। आगजनी का कारण बोनेट में शार्टसर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर