Haryana

नारनौल के नागरिक अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

डा. सरजीत सिंह

नारनाैल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल के नागरिक अस्पताल में शुक्रवार देर रात को पुरानी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद पास ही मौजूद जच्चा-बच्चा वार्ड में धुआं भर गया। जिस कारण मरीजों में भगदड़ मच गई। हालांकि आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात नागरिक अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें व धुएं को देखकर मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई। यहां एक महिला ऐसी भी थी, जिसने 5 मिनट पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। तुरंत सभी मरीजों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

डा. सरजीत सिंह ने बताया है कि जिस समय आग लगी उस समय वे ही ड्यूटी पर थे। आग लगने की सूचना मिलते ही मरीजों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। सरिता देवी ने बताया कि मेरी बहू को तो यहां आए हुए 5 मिनट ही हुए थे। भागदौड़ के बीच ही उसके बच्चा पैदा हुआ था। मौजूदा परिजनों का कहना है कि अस्पताल के कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। समय पर फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top