Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के पूर्वी गेट के ऊपर शॉर्ट सर्किट से लगी आग

श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मंगलाआरती: फोटो बच्चा गुप्ता

-मंदिर के सुरक्षा कर्मियों ने आनन-फानन में बुझायी आग, अफसर मौके पर पहुंचे

वाराणसी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार तड़के गर्भगृह के बाहर पूर्वी गेट के ऊपर लगे बिजली के तार में अचानक शॉर्ट सर्किट से अफरा-तफरी मच गई। मंदिर प्रशासन ने तत्काल गर्भगृह के पास मौजूद श्रद्धालुओं को हटाकर बिजली कटवाई और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया और इसकी मरम्मत भी कराई। बाबा की कृपा रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

भोर में मंदिर के गर्भगृह में मंगला आरती के बाद अचानक गर्भगृह के बाहर पूर्वी द्वार के ऊपर लगे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह देख वहां मौजूद शिवभक्तों ने शोर मचाया। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों की मदद से श्रद्धालुओं को वहां से हटाते हुए तत्काल बिजली कटवाई। इसके बाद अग्निशमन सिलिंडर से मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। मंदिर में तैनात बिजली कर्मियों ने जले तार को हटा कर केबल बदली। लगभग 15 मिनट तक बिजली कटने से मंदिर के गर्भगृह और आसपास अंधेरा रहा। सूचना पर डीसीपी सुरक्षा काशी विश्वनाथ मंदिर, एडीसीपी, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top