Haryana

हिसार : टायर रीसाइकलिंग फैक्ट्री में गैस लीक होने से आग लगी

फोटो : फैक्टी में मौजूद दमकल कर्मचारी व अन्य।

हिसार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा उकलाना

में रेक्ट मशीन से गैस लीक होने के कारण टायर रीसाइकलिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की

चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि उकलाना क्षेत्र के लितानी

गांव में स्थित इस टायर रीसाइकलिंग फैक्ट्री में पुराने टायरों को गला कर तेल, तार

और रबड़ अलग करने का काम किया जाता है। रेक्ट मशीन में इस प्रक्रिया के दौरान गैस बनती

है जिसके लीक होने से आग लग गई। अधजले टायर और गैस के कारण आग तेजी से फैलती गई। फैक्ट्री

में काम कर रहे कारीगरों ने शुरुआत में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग के विकराल

रूप धारण करने के कारण यह संभव नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कोई जनहानि

नहीं हुई और सभी कारीगर सुरक्षित हैं। आग को फैलने से रोकने के लिए फैक्ट्री में रखे

अन्य टायरों को तुरंत दूर कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top