Haryana

सिरसा में दीपावली पर बीस जगह लगी आग

आग लगी िबलडिग एकतितत लाेग का दृशय्
आंग बुझाती पानी वाली गाउी
बिलडिमे लगी आग

सिरसा, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिवाली पर्व पर गुरुवार की रात पटाखों के कारण 20 से अधिक स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। रातभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सायरन लोगों को सुनाई देते रहे। आग लगने की घटनाओं से लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को शहर के भगवान परशुराम चौक पर स्थित विजय मेडिकल स्टोर में आग लग गई।

जानकारी के अनुसार भगवान परशुराम चौक पर विजय मेडिकल स्टोर है। रात की साढ़े सात बजे लोगों को मेडिकल स्टोर से धुआं निकलता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना मेडिकल स्टोर मालिक विजय कुमार व फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मेडिकल स्टोर मालिक व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। मेडिकल स्टोर मालिक विजय कुमार का कहना है कि शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है।

वहीं, शिव चौक के पास स्थित श्री राम गारमेंट के गोदाम में रात को आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग पटाखे की चिंगारी से लगी। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि रात करीब साढे 10 बजे गोदाम में से आग की लपटें दिखाई देने लगी। इसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा फैल गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

शहर के कल्याणनगर में एक मकान में, पुरानी डिंग मंडी के पास पेस्टीसाइड की दुकान और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी के सामने पेड़ों में में भी आग लगी। इसके अलावा गांव जोधकां शमशान घाट में पराली में भी आग लगी। फायर ऑफिसर कुलदीप शर्मा का कहना है कि दिवाली की रात को आग लगने की 20 से ज्यादा घटनाएं हुईं।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top