Uttar Pradesh

पुलिस के कब्जे में रखे कबाड़ वाहनों में लगी आग फायर बिग्रेड कर्मियों ने बुझाई

पुलिस के कब्जे में रखी गई कबाड़ वाहनों में लगी आग

जौनपुर,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई कबाड़ होकर थाने के बाहर बड़ी मस्जिद तिराहे पर खड़ी दर्जनों वाहनों में मंगलवार रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग देख लोगों ने सूचना पुलिस व अग्निशमन को दी। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

कोतवाली पुलिस के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी द्वारा पुरानी और कबाड़ हो चुकी वाहनों को बड़ी मस्जिद स्थित तालाब के किनारे रखवाया गया था। तकरीबन दर्जनों की संख्या में वाहन जिनमें जीप, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर आदि रखे हुए थे। उन वाहनाें में मंगलवार की रात धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के लोगों ने फायर बिग्रेड को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग को काबू किया। फ़िलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

इस संबंध में बुधवार को क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गाड़ियों में आग कैसे लगी, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। गाड़ियां कबाड़ में रखी हुई थी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी है, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top