
कठुआ 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के साथ-साथ आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में कई किसानों की फसलें आग की चपेट में आ चुकी हैं। जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है।
वहीं ताजा घटना कठुआ के हटली मोड क्षेत्र की है जहां पर प्रवासी मजदूरों की करीब 35 सं 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रवासी मजदूर खुली जगह में झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं जोकि मजदूरी का काम करते हैं और हर रोज की तरह सुबह काम पर निकल गए और पीछे से झुग्गियां में आग लग गई। उन्होंने दमकल विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आग की घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन गाड़ियां करीब 1 घंटे के बाद आग बुझाने पहुंची हैं। जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची तब तक झुगियां और उसमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। उससे पहले स्थानीय लोगों और प्रवासी मजदूरों ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों और प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनके पुनर्वास के लिए मदद की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
