Haryana

यमुनानगर:कंबलों की दुकान में आग से लाखों का सामान नष्ट, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

दुकान से सामान निकालते हुए

यमुनानगर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर की व्यस्त छोटी लाइन पर स्थित एक कंबल की दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों रुपये का समान जलाकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर अग्निशमन की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार दोपहर को यमुनानगर की छोटी लाइन स्थित सीताराम कलेक्शन नामक कंबलों की एक दुकान में अचानक से आग लग गई। जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकान के मालिक शुभम अग्रवाल ने बताया कि सीताराम कलेक्शन के नाम से उनकी यह दुकान अभी कुछ ही समय पहले खोली गई थी। वह नजदीक के गोदाम में सामान रखने गए थे।

इतनी देर में ही पीछे से उन्हें फोन आ गया कि उनकी दुकान में आग लग गई है और देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाजार में अतिक्रमण अधिक है। जिसके चलते यहां पर लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस दौरान अग्निशमन की गाड़ियों को भी अंदर आने में देरी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार अपने सामान को दुकान के बाहर न रखें और सड़क को चौड़ा रखें।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top