इंदाैर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के खजूरी बाजार में मंगलवार दोपहर एक बिल्डिंग के बेसमैंट में कचरे में आग लग गई। आग के चलते यहां काफी धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार खजूरी बाजार मेन रोड पर महेन्द्र बड़नगर वालों की बिल्डिंग है। यहां पर प्रिंटिंग प्रेस का काम होता है। बिल्डिंग के तलघर से मंगलवार दाेपहर करीब साढ़े तीन बजे के लगभग अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद लोगों ने देखा तो नीचे कचरे में आग लगी थी। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बिल्डिंग में आगे और पीछे दोनों तरफ से बाहर निकलने का रास्ता है। आग की सूचना पर अंदर आफिस और दुकान में मौजूद लोग बाहर आ गए। पहले आसपास के बोरिंग के पानी से कचरे पर पानी डाला गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू कर लिया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक किसी व्यक्ति की लापरवाही के चलते आग लगी है। फिलहाल आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे