मुंबई, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंधेरी पश्चिम में वीरा देसाई रोड पर स्थित सिंचन बिल्डिंग के छठवीं पर बुधवार को सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार वीरा देसाई मार्ग पर स्थित सिंचन बिल्डिंग के छठवें मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आज सुबह अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने तत्काल पूरी बिल्डिंग खाली कर दिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़िय़ां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में छठीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में सभी सामान जलकर खाक हो गए हैं। यहां हुए नुकसान का आकलन डीएन नगर पुलिस कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव