कोलकाता, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधाननगर स्थित कृष्णा पल्ली बस्ती में रविवार सुबह आग लगने से रेलवे लाइन के किनारे बसी करीब 12 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं जबकि कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे एक झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते चारों ओर धुंआ छा गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर दमकल के छह इंजिन मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर समय पर दमकल इंजिन नहीं पहुंचती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
घटना की खबर पाकर अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस मौके पर गये। उन्होंने कहा कि अब आग नियंत्रण में है। घटना की जांच की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा