HimachalPradesh

दीवाली की रात टेंट हाउस के स्टोर में लगी आग

शिमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी में बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत कच्चिघाटी इलाके में दिवाली की रात एक टेंट हाउस के स्टोर में आग लग गई। आग ने स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी में किसी के झलसने की रिपोर्ट नहीं है। आग से गोदाम में रखा हज़ारों का सामान राख हो गया।

कच्चिघाटी में विनय मित्तल का टेंट हाउस का स्टोर है। इसके एक कमरे में टेंट और अन्य सामान था। स्टोर में रात्रि लगभग आठ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस, फायर ब्रिगेड और गोदाम के मालिक को दी। सूचना पर बालूगंज और मॉल रोड अग्निशमन केंद्रों से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घण्टे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

बालूगंज अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आग से करीब 20 हज़ार का सामना जलकर राख हुआ है। अग्निकांड की घटना रिहायशी जगह हुई और इस दौरान किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top