West Bengal

मिठाई दुकान में लगी आग, दो झुलसे

आग में दो झुलसे

नदिया, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

नदिया जिले के कृष्णगंज के मजदिया रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में मंगलवार तड़के एक मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गयी जिसमें दो लोग झुलस गए। आग बुझाने के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस एवं स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार तड़के तकरीबन चार बजे जगबंधु मिष्ठान्न भंडार नामक दुकान में आग लग गई। धुंआ देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आग बुझाना शुरू कर दिया। उधर देखते ही देखते आग की लपटों ने दुकान के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर बाद अंदर से सिलेंडर फटने की आवाज भी आई। आग बुझाने के दौरान अरुण सिंह और चंचल हलदर नाम के दो स्थानीय लोग झुलस गए। उन्हें कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वहां से जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। आग की सूचना मिलने पर कृष्णानगर से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग को काबू कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठाई दुकान लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top