किशनगंज, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के समीप रविवार को साढ़े बारह बजे राधिकापुर-सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ट्रेन करीब 12 बजकर 10 मिनट पर किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुली।
बताया गया है कि ट्रेन जैसी ही तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची इंजन के ऊपरी हिस्से से धुंआ निकलने लगा। यह देख ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन से कूदने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थी। आग लगने की सूचना रेल कर्मी ने स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग बुझा रही है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल, किशनगंज गौहाटी अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रुक गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी