Uttar Pradesh

लखनऊ : खिलौने के दुकान में आग लगी

लखनऊ, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार दोपहर को एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर खिलौने की दुकान में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू कर दिया। अभी आग से कितने का नुकसान हुआ है ये अनुमान लगा पाना मुश्किल है।

राजाजीपुरम में रहने वाले संतोष ने बताया कि रकाबगंज के सुभाष मार्ग स्थित मछली टावर के पास सुपर टी बिल्डिंग में उनकी खिलौने और गुुब्बारे की होलसेल की दुकान है। सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों से दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर वे फायर बिग्रेड को सूचित करते हुए दुकान पहुंचे। इधर फायर कर्मी तीन दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गये हैं। वहीं, नीचे तल पर चाय की दुकान एवं गोदाम है। आग उनके गोदाम तक नहीं पहुंच सकी।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अमीनाबाद फायर स्टेशन से एक और चौक से दो फायर बिग्रेड की गाड़िया बुलाई गई है। आग बुझाने में कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top