नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के नजदीक जंगल जाम्बोरे रेस्तरां में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस
के अलावा दमकल की दस गाड़ियां माैके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है। दमकल विभाग के अनुसार साेमवार दाेपहर करीब दाे बजे सूचना मिली कि राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन दिल्ली के सामने जंगल जाम्बोरे रेस्तरां में आग लग गई है।खबर मिलते ही अगल-अलग दमकल स्टेशन से दस गाड़ियाें काे माैके पर भेजा गया। घटना में अभी तक किसी के हताहत हाेने की काेई सूचना नहीं है। फिलहालदमकल विभाग टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी