West Bengal

दार्जिलिंग में पर्यटकों से भरे होटल में लगी आग

होटल में लगी आग

दार्जीलिंग, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । दार्जिलिंग में पर्यटकों से भरे एक होटल में आग लगने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। आनन-फानन में होटल से पर्यटकों को बाहर निकाला गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, चौरास्ता संलग्न एक होटल से दोपहर को धुआं निकलते देखा गया। जिसे देखते ही होटल कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। बाद में होटल से पर्यटकों को बाहर निकाला गया। सूचना पर दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह साफ़ नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है आग होटल के रसोई घर में लगी थी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top