हिसार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सेक्टर 16-17 के एक मकान की ऊपरी मंजिल पर बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय घर पर कोई नहीं था। पड़ोंसियों ने फोन करके फायर ब्रिगेड व पुलिस को बुलाया और और मकान मालिक को इसकी सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मकान मालिक रविकांत व सुलोचना देवी ने बुधवार को बताया कि उनके मकान नंबर 539ए में आग से बहुत नुकसान हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सभी कीमती सामान, टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, प्रिंटर, वाशिंग मशीन, बैड सोफा, खिडक़ी-दरवाजे आदि पूरी तरह से जल गए और छत की पीओपी भी आग की वजह से नीचे गिर गई। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों की मदद के चलते आग अन्य घरों तक नहीं फैली और भगवान का शुक्र है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर