Haryana

चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय की इमारत में लगी आग

चंडीगढ़, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में रविवार को अचानक आग लग गई। आग में किसी तरह का ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन सरकारी फाइलें व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर जल गए हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।

इस इमारत में लेबर कमिश्नर, चुनाव आयोग, उद्योग विभाग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कुछ ऑफिस इसी बिल्डिंग में संचालित किए जाते हैं। रविवार को अवकाश होने के कारण सचिवालय की इमारत बंद थी। शाम करीब चार बजे इमारत के बाहर कुछ लोगों ने तीसरी मंजिल से धुआं उठता देखा। संयोग से सचिवालय की इमारत के बेहद करीब फायर ब्रिगेड का कार्यालय है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए पहले एक वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन आग अधिक होने के कारण चार और गाड़ियाें को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top