फिरोजाबाद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली स्थित श्याम ग्लास फैक्ट्री का है। यहां बुधवार को फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही गोदाम स्वामी गणेश नगर निवासी विपुल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और सूचना फायर बिग्रेड टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम स्वामी के अनुसार आग लगने से उनका लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। इस सम्बंध में सीएफओ सत्येंद्र पांडे का कहना है कि फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। गनीमत यह है कि आग दिन में लगी थी। आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़